¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | प्रार्थना की बड़ी गलती – पायल के बॉयफ्रेंड को समझा अपहरणकर्ता! | 03 April | Zee TV

2025-04-03 116 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में जबरदस्त ट्विस्ट! प्रार्थना पायल के बॉयफ्रेंड रॉकी को अपहरणकर्ता समझ लेती है और उसे रोकने की कोशिश करती है। दूसरी ओर, रौनक भावेश की सच्चाई सबके सामने लाने का फैसला करता है, लेकिन भावेश उसे रोकने की कोशिश करता है। मंदिर में मौजूद महिला स्मिता को चेतावनी देती है कि वह भाग्य से खिलवाड़ न करे। अब सवाल ये है – क्या प्रार्थना की जल्दबाजी पायल के लिए नई मुसीबत खड़ी करेगी? क्या रौनक अपने मिशन में कामयाब होगा?